Teacher Grade-III

परिचय

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की शिक्षक तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा, सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों  में विभिन्न पदों के लिए योग्य शिक्षकों का चयन करने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाता है।

Reet exam में सफल अभ्यर्थियों का ग्रेड थर्ड Level 1 और Level 2 टीचर के लिए चयन किया जाता है। मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग Reet exam level 3 का आयोजन किया जाता है।

वास्तव में यह ग्रेड थर्ड टीचर के लिए भर्ती परीक्षा है तथा इसमें से निर्धारित पदों के लिए वांछित उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इस ग्रेड थर्ड भर्ती परीक्षा को ही अभ्यर्थियों ने Reet exam level 3 कहा है परंतु वास्तव में यह ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती परीक्षा है तथा लेवल 1 और लेवल 2 में रीट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार इस में सम्मिलित हो सकते हैं।

इस तरह अभी तक REET एवं RTET में प्राप्त अंकों एवं अभ्यर्थी के स्नातक में प्राप्त अंकों को आधार बनाकर निश्चित वेटेज के अनुसार भर्ती की जाती थी परंतु अब Reet exam पात्रता के बाद ग्रेड थर्ड अध्यापक भर्ती परीक्षा Reet level 3 परीक्षा के द्वारा भर्ती की जाती है।

Exam Pattern

Level-I (Class I to V)
S. No.Subject NameQuestionsNo. of Marks
1राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान (Geographysical, Historical and Cultural Knowledge of Rajasthan)50100
2राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय (General Knowledge of Rajasthan, Educational Scenario, Act of Free and Compulsory Child Education and Current Affairs)4080
3विद्यालय विषय (School Subject)  
हिंदी (Hindi)0510 Marks
गणित (Maths)0510 Marks
अंग्रेजी (English)0510 Marks
सामान्य विज्ञान (General Science)0510 Marks
सामाजिक अध्ययन (Social Studies)0510 Marks
4शैक्षणिक रीति रिवाज (Pedagogy)  
हिंदी (Hindi)0408 Marks
गणित (Maths)0408 Marks
अंग्रेजी (English)0408 Marks
सामान्य विज्ञान (General Science)0408 Marks
सामाजिक अध्ययन (Social Studies)0408 Marks
5शैक्षणिक मनोविज्ञान (Educational Pedagogy)1020 Marks
6सुचना तकनीकी (Information Technology)0510 Marks
 Total150 Question300 Marks
Level 2  (Class VI to VIII)
S. NoSubjectsQuestionsNo. of Marks
1.राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान (Geographysical, Historical and Cultural Knowledge of Rajasthan)3570 Marks
2. राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय (General Knowledge of Rajasthan, Educational Scenario, Act of Free and Compulsory Child Education and Current Affairs)3060 Marks
3.सम्बंधित विद्यालय विषय का ज्ञान (Knowledge of concerned School Subject)60120 Marks 
4.शैक्षिक रीति विज्ञान (Pedagogy)1020 Marks
5.शैक्षणिक मनोविज्ञान (Educational Pedagogy)1020 Marks
6.सूचना तकनीकी (Information Technology)0510 Marks 
 Total150 Questions300 Marks 

शिक्षण पद्धति

ऑफलाइन, ऑनलाइन मोड दोनों द्वारा संचालित 

सम्पूर्ण कोर्स (आर.एस.एस.बी.) आयोग द्वारा प्रदत्त सेलेबस के आधार पर पढ़ाया जाता है।

क्वालिटी कोचिंग

  • अनुभवी एवं उत्कर्ष फैकल्टी के द्वारा शिक्षण एवं मार्ग दर्शन
  • विशाल एवं वातानुकूलित सुसज्जित कक्षा कक्ष।
  • आरामदायक फर्नीचर पर बैठने की व्यवस्था।
  • सोमवार से शनिवार तक नियमित कक्षाएँ।
  • न्यूनतम एवं किफायती शुल्क में शिक्षण व्यवस्था।
  • कक्षा-कक्ष में टॉपिक एंव संपूर्ण सिलेबस पर आधारित टेस्टों का आयोजन।

नोट्स

स्पाईरल, बाईडिंग, प्रिंटेड नोट्स प्रत्येक विषय के सिलेबस पर आधारित।

उत्तरकुंजी

  • मुख्यपरीक्षा उपरांत (यू-टयूब) पर विषय विशेषज्ञ द्वारा एनालाइसिस करवाया जाता है। 
  • प्रत्येक टेस्ट की उत्तर कुंजी टेस्ट के बाद जारी की जाती है।

फीस

लेवल-प्रथम  कुल फीस  14,000/- 

लेवल- द्वितीय  कुल फीस 16,000/- हिन्दी विषय

लेवल- द्वितीय कुल फीस 17,000/- विज्ञान विषय