SSC

परिचय

SSC (Staff Selection Commission) एक ऐसी संस्था है ,जो कि भारत में विभिन्न विभागों के लिए कर्मचारियों का चयन करती हैI यह परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा करवायी जाती है।

 SSC CHSL का फुल फॉर्म : Combined Higher Secondary Level होता है। इसका अर्थ संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर है। SSC CHSL की परीक्षा हर साल लोअर डिविज़न क्लर्क (LDC),डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। 

योग्यता

  • आवेदक का एक  भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • उम्र 18 साल से लेकर 27 साल तक होनी चाहिए। किन्तु उम्र सीमा केटेगरी के हिसाब से होगी उम्र की सीमा को कुछ हद तक बढ़ाया और घटाया जा सकता है। अगर आप OBC केटेगरी से सम्बन्ध रखते है तो आपको ऊपरी उम्र सीमा में 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी उम्र सीमा में 5 वर्ष की  छूट मिलती है।  शारीरिक रूप से विकलांग (PH) छात्रों के लिए ऊपरी सीमा  छूट 10 वर्षो तक की होती है। 
  • SSC CHSL की परीक्षा देने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पास किया होना चाहिए।

SSC CHSL में  परीक्षा का आयोजन किया जाता है :

  • लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
  • कोर्ट क्लर्क (CC)
  • पोस्टल असिस्टेंट (PA)

Exam Pattern

Tier -1

 SUBJECTSNumbers Of QuestionsMarks Time
AGeneral Intelligence and Reasoning2550 
BQuantitative Aptitude2550 
CGeneral Awareness255060 Minutes
DEnglish Comprehension2550 
 Total100200With Negetive Marking

एग्जाम ऑनलाइन करवाए जाती है। जिसमे चार भाग होते है ।

गलत उत्तर के लिए आपके 0.5 अंक काट दिए जायेगे।

Tier-1 की समय सीमा अधिकतम 60 मिनट की होती है।

किन्तु शारीरिक रूप से विकलांग स्टूडेंट्स के लिए 80 मिनट दिए जाते है।

SSC CHSL और SSC CGL का टियर-1 का एग्जाम पैटर्न बिलकुल एक समान होता है।

SSC CHSL Tier-2 (लिखित)

SSC CHSL Tier-2 Word Limit Total Marks
Essay 200-250 100
Letter/Application 150-200
SSC CHSL का एग्जाम में  essay writing और letters /application, 200-250 और 150 से 200 शब्दों में करना होता है। इसके लिए कुछ सामान्य विषय दिए जाते है जिसके आधार पर ही एग्जाम लिया जाता है।
  • Politics
  • Social Issues
  • Technology
  • Finance and Economy
  • Sports
  • Environment

SSC CHSL Tier – 3 

SSC CHSL Tier-3 पोस्टSSC CHSL Tier-3 Tests
Data Entry Operator (DEO)Skill Test
Lower Divisional Clerk (LDC)/Junior Secretariat Assistant (JSA)/Postal Assistant(PA)/Sorting Assistant (SA)

Typing Test

शिक्षण पद्धति

ऑफलाइन, ऑनलाइन मोड दोनों द्वारा संचालित 

सम्पूर्ण कोर्स (RPSC) आयोग द्वारा प्रदत्त सेलेबस के आधार पर पढ़ाया जाता है।

क्वालिटी कोचिंग

  • अनुभवी एवं उत्कर्ष फैकल्टी के द्वारा शिक्षण एवं मार्ग दर्शन
  • विशाल एवं वातानुकूलित सुसज्जित कक्षा कक्ष।
  • आरामदायक फर्नीचर पर बैठने की व्यवस्था।
  • सोमवार से शनिवार तक नियमित कक्षाएँ।
  • न्यूनतम एवं किफायती शुल्क में शिक्षण व्यवस्था।
  • कक्षा-कक्ष में टॉपिक एंव संपूर्ण सिलेबस पर आधारित टेस्टों का आयोजन।

नोट्स

स्पाईरल, बाईडिंग, प्रिंटेड नोट्स प्रत्येक विषय के सिलेबस पर आधारित।

उत्तरकुंजी

  • मुख्यपरीक्षा उपरांत (यू-टयूब) पर विषय विशेषज्ञ द्वारा एनालाइसिस करवाया जाता है। 
  • प्रत्येक टेस्ट की उत्तर कुंजी टेस्ट के बाद जारी की जाती है।

फीस

कुल फीस :-20,000/-