School Lecturer
- Home
- School Lecturer
School Lecturer
परिचय
राजस्थान लोक सेवा आयोग कि School Lecturer भर्ती परीक्षा, सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाता है।
यह RPSC आयोग के शिक्षा विभाग से जुड़ा होता हैं। फर्स्ट ग्रेड के पद पर कार्यरत अध्यापक Senior Secondary level पर पढ़ाता है और अपने विशेष विषय में विशेषज्ञ होता है। फर्स्ट ग्रेड (प्रथम श्रेणी) टीचर को स्कूल व्याख्याता या प्राध्यापक के नाम से भी जाना जाता है। RPSC विभाग समय-समय पर शिक्षकों के पदों पर vacancy निकालता रहता हैं । जो अभ्यर्थी परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें व्याख्याता के पदों पर चयनित किया जाता है।
योग्यता
- संबंधित विषय में ग्रेजुएशन
- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री
- बीएड डिग्री या समकक्ष शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है विभिन्न वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग ,परित्यक्ता विधवा विकलांग आदि को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।
Exam Pattern
Paper -I :- सामान्य ज्ञान न संबंधित विषय
- प्रश्न पत्र अधिकतम 150 अंक का होगा।
- प्रश्न पत्र की अवधि 1:30 घंटे की होगी।
- प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय 75 प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे ।
- मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 / 3 अंक
Paper I (General Studies) | ||
Subjects | Marks | Duration |
History of Rajasthan and Indian History with special emphasis on the Indian National Movement | 150 marks | 1 hour 30 minutes |
Mental Ability Test, Statistics (Secondary Level), Mathematics (Secondary Level), Language Ability Test :- Hindi, English | ||
Current affairs | ||
General Science, Indian Polity, Geography of Rajasthan | ||
Educational Management, Educational Scenario in Rajasthan, Right of Children to free and Compulsory Education Act, 2009 |
Paper II :- संबंधित विषय
- परीक्षा लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
- प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का है इसलिए पेपर कुल 300 अंकों का होगा।
- परीक्षा की समय अवधि 03 घंटे दी जाएगी।
- नकारात्मक अंकन 1/3 अंक होगा।
Paper II (Subject Concerned) | ||
Subjects | Marks | Duration |
Knowledge of Subject Concerned: Senior Secondary Level | 300 marks | 3 hours |
Knowledge of Subject Concerned: Graduation Level | ||
Knowledge of Subject Concerned: Post Graduation Level | ||
Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and Information Technology in Teaching Learning |
शिक्षण पद्धति
ऑफलाइन, ऑनलाइन मोड दोनों द्वारा संचालित
सम्पूर्ण कोर्स (आर.पी.एस.सी.) आयोग द्वारा प्रदत्त सेलेबस के आधार पर पढ़ाया जाता है।
क्वालिटी कोचिंग
- अनुभवी एवं उत्कर्ष फैकल्टी के द्वारा शिक्षण एवं मार्ग दर्शन
- विशाल एवं वातानुकूलित सुसज्जित कक्षा कक्ष।
- आरामदायक फर्नीचर पर बैठने की व्यवस्था।
- सोमवार से शनिवार तक नियमित कक्षाएँ।
- न्यूनतम एवं किफायती शुल्क में शिक्षण व्यवस्था।
- कक्षा-कक्ष में टॉपिक एंव संपूर्ण सिलेबस पर आधारित टेस्टों का आयोजन।
नोट्स
स्पाईरल, बाईडिंग, प्रिंटेड नोट्स प्रत्येक विषय के सिलेबस पर आधारित।
उत्तरकुंजी
- मुख्यपरीक्षा उपरांत (यू-टयूब) पर विषय विशेषज्ञ द्वारा एनालाइसिस करवाया जाता है।
- प्रत्येक टेस्ट की उत्तर कुंजी टेस्ट के बाद जारी की जाती है।
फीस
कुल फीस -27,000/-
एक मुश्त जमा करने पर -25,000/-
पेपर – प्रथम सामान्य ज्ञान -12,000/-
पेपर – द्वितीय हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, काॅमर्स, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृत विषय -15,000/-
विज्ञान एवं गणित विषय -17,000/-