REET

परिचय

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर,  शिक्षक तृतीय श्रेणी के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा  आयोजित करवाता है। जिससे प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी शिक्षक परीक्षा देकर मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता अर्जित करते है।

सन 2011 में एनसीटीई राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने परिपत्र जारी किया था जिस में उल्लेखित था कि शिक्षक बनने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को अध्यापक पात्रता परीक्षा(teacher eligibility test) उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।

राजस्थान में इस अध्यापक पात्रता परीक्षा को आरटेट(RTET) के नाम से आयोजित किया गया जिसे परवर्ती सरकार ने REET (Rajasthan Eligibility EXAM for Teachers) के नाम से आयोजित किया।

राजस्थान राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए रीट एग्जाम अनिवार्य योग्यता है। ग्रेड थर्ड टीचर योग्यता के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा को REET EXAM कहा जाता है। रीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती की जाती है।

REET Exam Level-1 और Reet Level-2 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों से राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के पदों पर भर्ती की जाती है। इनमें से REET Level 3 की परीक्षा के लिए योग्य घोषित उम्मीदवारों का परीक्षा के पश्चात ग्रेड थर्ड टीचर के लिए चयन किया जाता है। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आयोजित करवाता है।

राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (RBSE)के द्वारा किया जाता है तथा सफल अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाता है और उन्हें REET सर्टिफिकेट दिया जाता है।

शिक्षा विभाग द्वारा इन्हीं सफल अभ्यर्थियों की सूची में से वरीयता के आधार पर राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती(Grade 3rd Teacher) के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है-Level-1 एवं Level-2. इस ग्रेड थर्ड टीचर लेवल 1 और लेवल 2 के आधार पर रीट परीक्षा को भी दो प्रकार में विभाजित किया गया है। रीट के बाद ग्रेड थर्ड के लिए होने वाली परीक्षा को भी REET Exam 3/REET (Mains) कहा जाता है।

Level-I

कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले ग्रेड थर्ड शिक्षकों को level 1 में रखा गया है। सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण तथा बीएसटीसी, डीएलएड या 4 वर्षीय टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा कोर्स किए हुए योग्य अभ्यर्थी ग्रेड थर्ड टीचर level 1 के लिए पात्र होते हैं।

लेवल 1 के टीचर की रीट परीक्षा के आधार पर अलग से सूची बनाई जाती है इनकी रीट परीक्षा का सिलेबस level-2 से अलग है । रीट लेवल 1 रीट लेवल 2 के अभ्यर्थियों की योग्यता में भिन्नता है। Reet level 1 में सभी विषयों के शिक्षक शामिल हैं।

Level-II

कक्षा 6 से 8 तक के अपर प्राइमरी अध्यापकों को level-2 के अंतर्गत रखा गया है। Reet level 2 से ग्रेड थर्ड टीचर अलग-अलग विषयों हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान संस्कृत सामाजिक के लिए विषय वार भर्ती की जाती है।

Reet Level 2 ग्रेड थर्ड टीचर पदों के लिए विषय के अनुसार अलग-अलग योग्यता है एवं योग्यता एवं विषय के अनुसार तृतीय श्रेणी अध्यापकों का चयन किया जाता है। अभ्यर्थी संबंधित विषय में ग्रेजुएशन तथा बीएड होना चाहिए।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा RTET और REET दोनों समान हैं। अब आरटेट के स्थान पर रीट का आयोजन किया जाता है।

यह परीक्षा अभ्यर्थी प्रत्येक बार दे सकता है। उसके वही अंक मान्य होंगे जिस परीक्षा में उसने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हों।

योग्यता

Level-I

  1. उच्चतर माध्यमिक(senior secondary) में 50% अंक एवं प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (BSTC/d.el.ed)
  2. NCTE के 2002 के नियम अनुसार उच्चतर माध्यमिक (senior secondary) में 45% अंक एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा
  3. 50% अंकों से उच्चतर माध्यमिक एवं 4 वर्षीय शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा(B.El.Ed)
  4. 50% अंकों से उच्चतर माध्यमिक एवं विशेष शिक्षा (special education) में 2 वर्षीय डिप्लोमा
  5. स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा।

Level-II

  1. स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (BSTC/d.el.ed etc)
  2. स्नातक 50% अंकों के साथ और 1 वर्षीय शिक्षा स्नातक (B.Ed.) या 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्र स्नातक
  3. स्नातक में 45 % अंक तथा एक वर्षीय शिक्षा स्नातक बीएड या दो वर्षीय बीएड
  4. न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक तथा 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक(B.El.Ed.)
  5. 50% अंकों से उच्चतर माध्यमिक तथा 4 वर्षीय स्नातक एड. बीए एड या बीएससी एड।
  6. 50% अंकों से स्नातक एवं एक वर्षीय विशेष शिक्षा में बीएड।

Exam Patter

 

REET EXAM पैटर्न के अनुसार प्रश्न पत्र इस तरह से पांच खंडों में विभाजित होगा। प्रश्न पत्र 150 अंकों का एवं समय 2.30 घंटे निर्धारित होगा।

 

खंडपाठ्यक्रमप्रश्न संख्याअंक
1.बाल विकास एवं शिक्षण विधियां3030
2.भाषा-हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती3030
3.भाषा-हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती3030
4.गणित(L-1)
गणित एवं विज्ञान विषय-(L-2)
3030
5पर्यावरण अध्ययन(L-1)
सामाजिक विज्ञान(L-2)
3030

रीट के सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रथम तीन खंड अनिवार्य होंगे। चौथे और पांचवें खंड में विषय के प्रश्न होते हैं।

रीट एग्जाम क्वालिफिकेशन

रीट परीक्षा में सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा और यह 3 साल के लिए वैध होगा।

रीट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही  Teacher Grade 3rd के पदों के लिए योग्य होंगे। रीट में सफल अभ्यर्थियों में से ही सर्वोच्च प्राप्तांक के आधार पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों का चयन किया जाता है।

रीट एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अनुसूचित क्षेत्रों (Scheduled Area) के अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को न्यूनतम उत्तीर्णांक 36 प्रतिशत प्राप्त करना होगा।

आयु सीमा

रीट में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष है। कुछ विशेष वर्गों को छूट प्रदान की गई ।

शिक्षण पद्धति

ऑफलाइन, ऑनलाइन मोड दोनों द्वारा संचालित 

सम्पूर्ण कोर्स (आर.एस.एस.बी.)   आयोग द्वारा प्रदत्त सेलेबस के आधार पर पढ़ाया जाता है।

क्वालिटी कोचिंग

  • अनुभवी एवं उत्कर्ष फैकल्टी के द्वारा शिक्षण एवं मार्ग दर्शन
  • विशाल एवं वातानुकूलित सुसज्जित कक्षा कक्ष।
  • आरामदायक फर्नीचर पर बैठने की व्यवस्था।
  • सोमवार से शनिवार तक नियमित कक्षाएँ।
  • न्यूनतम एवं किफायती शुल्क में शिक्षण व्यवस्था।
  • कक्षा-कक्ष में टॉपिक एंव संपूर्ण सिलेबस पर आधारित टेस्टों का आयोजन।

नोट्स

स्पाईरल, बाईडिंग, प्रिंटेड नोट्स प्रत्येक विषय के सिलेबस पर आधारित।

उत्तरकुंजी

  • मुख्यपरीक्षा उपरांत (यू-टयूब) पर विषय विशेषज्ञ द्वारा एनालाइसिस करवाया जाता है। 
  • प्रत्येक टेस्ट की उत्तर कुंजी टेस्ट के बाद जारी की जाती है।

फीस

रीट लेवल-I – 12000
रीट लेवल-II सामाजिक विज्ञान  – 15000
रीट लेवल -II विज्ञान  – 17000