Police Sub Inspector

परिचय

राजस्थान लोक सेवा आयोग की PSI भर्ती परीक्षा, सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) राजस्थान सब इंस्पेक्टर में विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाता है।

 

सब इंस्‍पेक्‍टर को हिंदी में उप निरीक्षक कहा जाता है। यह एक निचली रैंक का अधिकारी होता है। इसका काम पुलिस चौकियों तथा वहां तैनात Head Constable को दिशा निर्देश अथवा कमांड देना होता है।

सब इंस्‍पेक्‍टरों का काम पुलिस थानों तथा पुलिस चौकियों में आने वाली शिकायतों की जांच करना भी होता है।

कोर्स विवरण

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर, राजस्थान (RPSC) द्वारा SI की परीक्षा आयोजित की जाती है। SI पद हेतु उम्मीदरवारों को भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण से गुजरना होगा जो निम्न प्रकार है— 

चयन प्रक्रिया –
1. मुख्य परीक्षा
2. शारीरिक दक्षता परीक्षा
3. साक्षात्कार

लिखित परीक्षा

  • लिखित परीक्षा द्विभाषा (हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषा) होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • लिखित परीक्षा में दो प्रश्न-पत्र होते—

I – सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, करेंट अफेयर्स (समसामयिकी घटनाक्रम)

II – हिंदी व्याकरण।

  • परीक्षा अवधि – 2 घंटे।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

 लिखित परीक्षा में योग्यता प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण के लिए पात्र होंगे।

साक्षात्कार

शारीरिक दक्षता परीक्षण में योग्यता प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे जिसके बाद चिकित्सक परीक्षण होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा मानक पुरुष

कार्यसंशोधित मानक
समयअंक
100 मीटर दौड़14 सेकंड40
15 सेकंड25
16 सेकंड15
16 सेकंड से अधिक0
लम्बी कूद15 फीट और ऊपर30
14 फीट20
13 फीट10
13 फीट से नीचे0
चिनिंग अप7 भारी30
6 भारी20
5 भारी10
भारी 5 से नीचे0

शारीरिक दक्षता परीक्षा मानक महिला

कार्यसंशोधित मानक
समयअंक
100 मीटर दौड़17 सेकंड40
18 सेकंड25
19 सेकंड15
19 सेकंड से परे0
लम्बी कूद10 फीट और ऊपर30
09 फीट20
08 फीट10
08 फीट से नीचे0
शॉट लगाना16 फीट30
15 फीट20
14 फीट10
14 फीट से नीचे0

भूतपूर्व सैनिक के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा मानक

कार्यसंशोधित मानक
समयअंक
100 मीटर दौड़17 सेकंड40
18 सेकंड25
19 सेकंड15
19 सेकंड से परे0
लम्बी कूद13 फीट और ऊपर30
14 फीट20
12 फीट10
11 फीट से नीचे0
चिनिंग अप5 भारी30
4 भारी20
3 भारी10
भारी 3 से नीचे0

ऊंचाई पुरुष उम्मीदवार

  • ऊंचाईआवश्यक ऊंचाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर है।
  • छाती:आवश्यक छाती न्यूनतम 81 सेमी (कम से कम 5 सेमी विस्तार के साथ)

ऊंचाई महिला उम्मीदवार

  • ऊंचाईआवश्यक ऊंचाई न्यूनतम 157 सेंटीमीटर है|
  • छाती:महिलाओं के लिए छाती का मानदंड लागू नहीं होता है|

शैक्षिक योग्यता

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को राजस्थानी सभ्यता और देवनागरी में लिखी गई हिंदी का भी अच्छा ज्ञान होना जरूरी है|

आयु सीमा

राजस्थान पुलिस SI परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है| कुछ विशेष वर्गों को छूट प्रदान की गई ।

Exam Pattern

पेपर विषय परीक्षा की अवधि अधिकतम अंक पासिंग मार्क्स (36%)
पेपर – I सामान्य हिंदी 2 घंटे 200 अंक 72 अंक
पेपर – II सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान 2 घंटे 200 अंक 72 अंक

शिक्षण पद्धति

ऑफलाइन, ऑनलाइन मोड दोनों द्वारा संचालित 

सम्पूर्ण कोर्स (आर.एस.एस.बी.) आयोग द्वारा प्रदत्त सेलेबस के आधार पर पढ़ाया जाता है।

क्वालिटी कोचिंग

  • अनुभवी एवं उत्कर्ष फैकल्टी के द्वारा शिक्षण एवं मार्ग दर्शन
  • विशाल एवं वातानुकूलित सुसज्जित कक्षा कक्ष।
  • आरामदायक फर्नीचर पर बैठने की व्यवस्था।
  • सोमवार से शनिवार तक नियमित कक्षाएँ।
  • न्यूनतम एवं किफायती शुल्क में शिक्षण व्यवस्था।
  • कक्षा-कक्ष में टॉपिक एंव संपूर्ण सिलेबस पर आधारित टेस्टों का आयोजन।

नोट्स

स्पाईरल, बाईडिंग, प्रिंटेड नोट्स प्रत्येक विषय के सिलेबस पर आधारित।

उत्तरकुंजी

  • मुख्यपरीक्षा उपरांत (यू-टयूब) पर विषय विशेषज्ञ द्वारा एनालाइसिस करवाया जाता है। 
  • प्रत्येक टेस्ट की उत्तर कुंजी टेस्ट के बाद जारी की जाती है।

फीस

Courseविज्ञप्ति की सूचनाकोर्सफीस
Police Sub Inspectorhttps://www.rpsc.rajasthan.gov.in/Paper I15,000/-
Police Sub Inspectorhttps://www.rpsc.rajasthan.gov.in/Paper II15,000/-

ऑनलाइन स्टूडियो रिकोर्डिड कोर्स संलग्न रहेगा। दोनों पेपर ज्वाइन करने पर।
दोनों पेपर की फीस कुल फीस 25,000/- (एकमुश्त)