Patwar

परिचय

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा, सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग पटवारी के विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाता है।

ग्रामीण व्यवस्था में पटवारी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। पटवारी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों का भूलेख (Land Record) बनाना पटवारी का काम है।

पटवारी सरकारी अधिकारी होता है जिसका मुख्य काम उन गांवों का भूलेख (Land Record) रखना होता है जो उनके अधिकार में आते हैं। पटवारी सरकार तथा किसानों के बीच एक कड़ी का काम करता है।

RSMSSB Patwari राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री स्तरीय सेवा चयन बोर्ड होता है|पटवारी राजस्व विभाग का कर्मचारी होता है,पटवारी ग्राम स्तर का एक सरकारी अधिकारी होता है|

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री करनी होती है, इसके साथ ही 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा अथवा RSCIT कोर्स होना चाहिए|

आयु सीमा

आयु सीमा 18 वर्ष से 40 होनी चाहिए| कुछ विशेष वर्गों को छूट प्रदान की गई ।

Exam Pattern

Subjects No. of Questions Total Marks
General Science, History, Polity and Geography of India: General Knowledge, Current affairs 38 76
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan 30 60
General English & Hindi 22 44
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency 45 90
Basic Computer 15 30
Total 150 300
  1. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  2. कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  3. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिये 3 घंटे का समय दिया जायेगा।
  4. इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान रहेगा।
  5. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में पूछे जाएंगे।

शिक्षण पद्धति

ऑफलाइन, ऑनलाइन मोड दोनों द्वारा संचालित 

सम्पूर्ण कोर्स (RSSB)   द्वारा प्रदत्त सेलेबस के आधार पर पढ़ाया जाता है।

क्वालिटी कोचिंग

  • अनुभवी एवं उत्कर्ष फैकल्टी के द्वारा शिक्षण एवं मार्ग दर्शन
  • विशाल एवं वातानुकूलित सुसज्जित कक्षा कक्ष।
  • आरामदायक फर्नीचर पर बैठने की व्यवस्था।
  • सोमवार से शनिवार तक नियमित कक्षाएँ।
  • न्यूनतम एवं किफायती शुल्क में शिक्षण व्यवस्था।
  • कक्षा-कक्ष में टॉपिक एंव संपूर्ण सिलेबस पर आधारित टेस्टों का आयोजन।

नोट्स

स्पाईरल, बाईडिंग, प्रिंटेड नोट्स प्रत्येक विषय के सिलेबस पर आधारित।

उत्तरकुंजी

  • मुख्यपरीक्षा उपरांत (यू-टयूब) पर विषय विशेषज्ञ द्वारा एनालाइसिस करवाया जाता है। 
  • प्रत्येक टेस्ट की उत्तर कुंजी टेस्ट के बाद जारी की जाती है।

फीस

कुल फीस 15,000/-