NTPC (Railway)

परिचय

RRB NTPC एक रेलवे एग्जाम भर्ती बोर्ड है I इसे सामान्य तौर पर एनटीपीसी के नाम से जाना जाता है। ये भारत में रेलवे डिपार्टमेंट में Graduation और Intermediate स्तर के Post की परीक्षाओं को आयोजित कर कैंडिडेट्स को सेलेक्ट कर नौकरी प्रदान करता है। RRB NTPC, Railways डिपार्टमेंट में नौकरी की भर्ती के लिए भारत की सबसे बड़ी भर्ती बोर्डो में से एक है ये विभिन्न तरह के पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है।

योग्यता

आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह के योग्यता वाले पद है अलग अलग पदों के आधार पर अलग-अलग Educational Qualification की मांग की गई है। कई पद ऐसे है जिसके लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएशन (Graduate) पास होना अनिवार्य है और वही कई सारे ऐसे भी पद है जिसकी योग्यता (12th) बारहवीं पास रखी गई है।

स्नातक (Graduation) वाले पद

  • Commercial Apprentice
  • Traffic Assistant
  • Station Master
  • Goods Guard
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk
  • Senior Clerk cum Typist
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Senior Timekeeper

बारहवीं (12th) वाले पद –

  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Accounts Clerk cum Typist
  • Junior Clerk cum Typist
  • Trains Clerk
  • Junior Timekeeper

आयु सीमा

  • कैंडिडेट्स की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
  • वैसे छात्र जो OBC केटेगरी से आते है उन्हें अधिकतम आयु में तीन साल की छूट दी जाएगी।
  • वैसे छात्र जो SC/ST केटेगरी से आते है उन्हें अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

NTPC exam में अलग-अलग रिक्त पदों के आधार पर उम्मीदवार से अलग-अलग Educational Qualification की मांग की गई है।

50% अंकों के साथ 12वीं या उसके समांतर की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार निम्न पदों के लिए फॉर्म भर सकेंगे –

  • Accounts Clerk cum Typist
  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Trains Clerk
  • Junior Timekeeper
  • Junior Clerk cum Typist
ग्रेजुएशन या उसके समांतर डिग्री वाले उम्मीदवार निम्न पदों के लिए फॉर्म भर सकेंगे – 
  • Station Master
  • Commercial Apprentice
  • Senior Time Keeper
  • Senior Clerk cum Typist
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Traffic Assistant
  • Goods Guard

NOTE – Typist, Time keeper और Trains Clerk के पद पर Hindi/ English में कंप्यूटर टाइपिंग आनी अनिवार्य है।

शारीरिक फिटनेस (NTPC exam Physical Fitness)

उम्मीदवार को कोई बड़ी बीमारी नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा, विभिन्न जॉब पोस्ट के अनुसार railway ntpc selection process के दौरान उम्मीदवार के दृष्टि (vision) की विशेष जांच की जाती है।

चयन प्रक्रिया

कुल चार चरण

RRB NTPC की परीक्षाएँ CBT (Computer Based Test) Online Exam होता है। 

  • प्रथम चरण CBT (Computer Based Test -1)
  • दूसरा चरण CBT (Computer Based Test -2)
  • Typing Skill Test (Computer Based Aptitude Test)
  • Document Verification
  • Medical Test
  • Merit List
  • Final Result

Exam Pattern

प्रथम चरण CBT (Computer Based Test -1)  सीबीटी 1 परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।

  1. प्रश्न पत्र कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी।
  2. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
  3. गलत उत्तर देने पर ⅓ अंक की नेगटिव मार्किंग होगी।
  4. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 की परीक्षा की अवधि 90 मिनट यानी5 घंटे है।
  5. परीक्षा में कुल 3 खंड होंगे। जिसमें मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।
RRB NTPC CBT-1 Exam Pattern
SectionsNo. of QuestionsTotal MarksDuration 
Mathematics303090 minutes 
General Intelligence and Reasoning3030 
General Awareness4040 
Total100100 

CBT 2 

  1. परीक्षा में शामिल सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  2. आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी 2 परीक्षा में पूछे गए कुल प्रश्न 120 हैं।
  3. प्रश्न पत्र कुल 120 अंकों का होगा, और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  4. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काटे जायेंगे।
  5. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट तय की गयी है।
<
RRB NTPC CBT-2 Exam Pattern
Sections No. of Questions Total Marks Duration  
Mathematics 35 35 90 minutes 120 minutes for a PWD candidate  
General Intelligence and Reasoning 35 35  
General Awareness 50 50  
Total 120 120  

Skill Test

रिक्त पदों से 8 गुना उम्मीदवारों को  Skill Test के लिए बुलाया जाता है।

  1. CBAT (Computer Based Aptitude Test)
  2. TST (Typing Skill Test)

अलग-अलग  post के आधार पर उम्मीदवारों के अलग-अलग Skill Test होते हैं। जैसे –

Traffic Assistant और Station Master के पोस्ट के लिए CBAT होता है।

Junior Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Accounts Clerk cum Typist, Senior Clerk cum Typist, Senior Time Keeper और Junior Account Assistant cum Typist के पोस्ट के लिए TST (Typing Skill Test) होता है।

Computer Based Aptitude Test

CBAT क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक भाग में कम से कम 42 अंको का स्कोर लाना होता है।

टेस्ट में किसी भी आरक्षित कैटेगरी को कोई छूट नहीं मिलती है।

 टेस्ट केवल हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में दिया जा सकता है।

 टेस्ट में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

मेरिट लिस्ट बनाते वक्त उम्मीदवार के CBT2 के अंकों का weightage 70% और CBAT के अंकों का weightage 30% रखा जाता है।

TST (Typing Skill Test)

Typing Skill Test में उम्मीदवार को कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइप करने होते हैं।

यह टेस्ट सिर्फ qualify करना होता है। 

Document Verification

कुल रिक्त पदों के बराबर ही उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाता है।

ऊपर बताए गए Test और परीक्षाओं के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाता है।

Document Verification में उम्मीदवार के सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट देखे जाते हैं और उनकी फोटोकॉपी जमा कर ली जाती है।

Medical examination

उम्मीदवारों के post के आधार पर अलग-अलग तरह के medical examination होते हैं।

कुछ पोस्ट के लिए केवल साधारण स्वास्थ की जांच होती है

 कुछ पोस्ट के लिए आंखों व दृष्टि की विशेष जांच होती है।

  • Colour Vision test
  • Binocular Vision Test
  • Field of Vision Test
  • Night Vision Test.

शिक्षण पद्धति

ऑफलाइन, ऑनलाइन मोड दोनों द्वारा संचालित 

सम्पूर्ण कोर्स (RPSC) आयोग द्वारा प्रदत्त सेलेबस के आधार पर पढ़ाया जाता है।

क्वालिटी कोचिंग

  • अनुभवी एवं उत्कर्ष फैकल्टी के द्वारा शिक्षण एवं मार्ग दर्शन
  • विशाल एवं वातानुकूलित सुसज्जित कक्षा कक्ष।
  • आरामदायक फर्नीचर पर बैठने की व्यवस्था।
  • सोमवार से शनिवार तक नियमित कक्षाएँ।
  • न्यूनतम एवं किफायती शुल्क में शिक्षण व्यवस्था।
  • कक्षा-कक्ष में टॉपिक एंव संपूर्ण सिलेबस पर आधारित टेस्टों का आयोजन।

नोट्स

स्पाईरल, बाईडिंग, प्रिंटेड नोट्स प्रत्येक विषय के सिलेबस पर आधारित।

उत्तरकुंजी

  • मुख्यपरीक्षा उपरांत (यू-टयूब) पर विषय विशेषज्ञ द्वारा एनालाइसिस करवाया जाता है। 
  • प्रत्येक टेस्ट की उत्तर कुंजी टेस्ट के बाद जारी की जाती है।

फीस

कुल फीस :-15,000/-