Constable

परिचय

राजस्थान पुलिस रिक्रूटिंग बोर्ड द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। राजस्थान पुलिस रिक्रूटिंग बोर्ड  विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाता है।

पुलिस स्टेशन में एक कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किये जाते है इनका कार्य अपराधियों की निगरानी रखना स्थानीय नागरिको के विवादों का निरीक्षण करना और न्याय दिलाना इसके अलावा अपराधी को दण्डित करवाना गिरफ्तारी करवाना इत्यादि कार्य होते है।

पात्रता

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती  के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का सीईटी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम पास होना अनिवार्य है। इसके लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40% अंक रखे गए हैं। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम 36% अंक होना अनिवार्य है।

क्रम संख्या वर्ग समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल  में न्यूनतम प्राप्तांक      (After Normalization)
1. सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 120 अंक 40 प्रतिशत
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति 80 अंक 36 प्रतिशत
3. ट्राईबल सब प्लान एरिया (TSP) 90 अंक 30 प्रतिशत

योग्यता

जिला/ यूनिट/ बटालियन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिस मान्यता प्राप्त स्कूल या परीक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
आर.ए.सी./ एमबीसी बटालियन बैंड सहित मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।
पुलिस दूरसंचार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित या कंप्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

चयन प्रक्रिया

  • शारीरिक दक्षता

  • मुख्य परीक्षा

     

    नोट – 
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, विशेष योग्यता प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किए जाने वाले अंक, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम में सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एमबीसी अभ्यर्थियों के न्यूनतम 40% अंक होना अनिवार्य है। जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम 36% अंक होना अनिवार्य है। टीएसपी और सहरिया क्षेत्र के लिए न्यूनतम 30% अंक होना अनिवार्य है। इसके बाद सीटों की संख्या के 15 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। राजस्थान पुलिस फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

    मुख्य परीक्षा

आयु सीमा

  • 18 वर्ष से 23 वर्ष तक।

राज्य सरकार द्वारा विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार आयु सीमा में 5 से 10 वर्ष तक की छूट दी गई है। आरक्षित वर्ग के पुरष और सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट और आरक्षित वर्ग की महिलाओं की आयु में 10 वर्ष की छूट दी गयी है और एक्स सर्विसमैन आवेदक के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 तय की गयी है।

परीक्षा का चरण कॉन्स्टेबल सामान्य/ पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल चालक बैंड
शारीरिक दक्षता परीक्षा 1योग्यात्मक (Qualifying) योग्यात्मक (Qualifying) योग्यात्मक (Qualifying)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 150 150 लागू नहीं
दक्षता परीक्षा लागू नहीं 30 30
विशेष योग्यता (एनसीसी, होमगार्ड एवं पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा या उपाधि प्राप्त) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किए जाने वाले अंक 20 लागू नहीं लागू नहीं
अंको का योग 170 180 30

Exam Pattern

विषय प्रश्न अंक
विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 60 60
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर तथा महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों व उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रचलित सरकारी योजनाओं व संस्थाओं के संबंध में जानकारी 45 45
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि 10 10
कुल 150 150

शारीरिक दक्षता

    Height (Min.) Minimum Chest measurement and expansion (only for men) Minimum weight (only for women)
For General & TSP area Men 168 cms Without expansion-81cms With expansion-86 cms (Min. expansion of 5 cms is required) Not applicable
Women 152 cms Not applicable 47.5 kgs
For Saharia of Distt. Baran Men 160 cms Without expansion-74cms With expansion-79 cms (Min. expansion of 5 cms is required) Not applicable
Women 145 cms Not applicable 43 kgs

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में समस्त अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 5 किलोमीटर दौड़ नियमानुसार समय सीमा में पूरी करना आवश्यक है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा केवल क्वालीफाई नेचर की होगी।

नाम कॉन्स्टेबल सामान्य, पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड
पुरुष 25 मिनट 25 मिनट
महिला 35 मिनट 35 मिनट
भूतपूर्व सैनिक 30 मिनट 30 मिनट
ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के SC, ST 30 मिनट 30 मिनट
अंक Qualifying Qualifying

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती  में विशेष योग्यता हेतु प्रमाणपत्रों के आधार पर नियमानुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। उपरोक्त तीनों में अभ्यर्थियों के द्वारा इंगित कोई भी दो का विशेष योग्यता के अंकों की गणना के लिए उपयोग होगा।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 एनसीसी:

क्रम संख्याप्रमाण पत्र की श्रेणीअंक
1.सी प्रमाण पत्र10 अंक
2.बी प्रमाण पत्रब8 अंक
3.ए प्रमाण पत्र6 अंक

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 होमगार्ड:

क्रम संख्या सेवा अवधि अंक
1. होमगार्ड में निरंतर 3 वर्ष तक सेवा देने पर 10 अंक
2. होमगार्ड में निरंतर 2 वर्ष तक सेवा देने पर 8 अंक
3. होमगार्ड में निरंतर 1 वर्ष तक सेवा देने पर 6 अंक

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/ उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी:

क्रम संख्या डिप्लोमा/ उपाधि प्राप्त अंक
1. एमए, एमएससी क्रिमिनोलॉजी, साइबर सुरक्षा एवं इससे संबंधित विषय 10 अंक
2. सिक्योरिटी मैनेजमेंट एवं सोशल साइंस (पुलिस प्रशासन या कानून के रूप में कम से कम एक विषय) में बीए/ एलएलबी की उपाधि 8 अंक
3. उपरोक्त विषयों में डिप्लोमा प्राप्त 6 अंक

शिक्षण पद्धति

ऑफलाइन, ऑनलाइन मोड दोनों द्वारा संचालित 

सम्पूर्ण कोर्स (आर.एस.एस.बी.)   आयोग द्वारा प्रदत्त सेलेबस के आधार पर पढ़ाया जाता है।

क्वालिटी कोचिंग

  • अनुभवी एवं उत्कर्ष फैकल्टी के द्वारा शिक्षण एवं मार्ग दर्शन
  • विशाल एवं वातानुकूलित सुसज्जित कक्षा कक्ष।
  • आरामदायक फर्नीचर पर बैठने की व्यवस्था।
  • सोमवार से शनिवार तक नियमित कक्षाएँ।
  • न्यूनतम एवं किफायती शुल्क में शिक्षण व्यवस्था।
  • कक्षा-कक्ष में टॉपिक एंव संपूर्ण सिलेबस पर आधारित टेस्टों का आयोजन।

नोट्स

स्पाईरल, बाईडिंग, प्रिंटेड नोट्स प्रत्येक विषय के सिलेबस पर आधारित।

उत्तरकुंजी

  • मुख्यपरीक्षा उपरांत (यू-टयूब) पर विषय विशेषज्ञ द्वारा एनालाइसिस करवाया जाता है। 
  • प्रत्येक टेस्ट की उत्तर कुंजी टेस्ट के बाद जारी की जाती है।

फीस

कुल फीस 15,000/-